कोलकाता : उत्तर 24 परगना के नैहाटी थाना क्षेत्र के हाजीनगर पुलिस फांड़ी के नजदीक एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को दिनदहाड़े व्यक्ति की बेटे के सामने रॉड से बेरहमी से पिटाई की गयी. बारह घंटे बाद मंगलवार तड़के अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम विजय सिंह (45) है. घटना अपराह्न चार बजे की है. सोमवार को विजय सिंह के छोटे बेटे शुभम की माध्यमिक परीक्षा होने के कारण उसके पिता उसे स्कूल से लाने गये थे. बाइक से स्कूल से बेटे को लाकर उतरे थे और बाइक खड़ी ही कर रहे थे कि अचानक धनंजय सिंह नाम के व्यक्ति ने उन पर रॉड से हमला कर दिया. लहूलुहान हालत में विजय सिंह को कल्याणी जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मंगलवार तड़के तीन बजे उनकी सांसें थम गयीं. बताया जा रहा है कि घटना से दो-तीन घंटे पहले ही विजय के परिवार और धनंजय व उसके परिवार के बीच विवाद हुआ था.
थाने की पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो जायेंगे सीपी के पास
मृतक की बेटी मधु सिंह का आरोप है कि हाजीनगर फाड़ी की पुलिस ने मदद करने की बजाय उल्टा उनलोग को ही डांट-फटकार लगा रही थी. थाने में शिकायत करने पहुंचने पर भी अधिकारी ने तत्परता नहीं दिखायी. पुलिस न शिकायत लेना चाह रही थी और न ही मदद करना चाहती है. अगर थाने की पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो हम पुलिस आयुक्त के पास शिकायत करेंगे. पुलिस का कहना है: इधर, हाजीनगर फांड़ी के ओसी तरुण देवनाथ ने बताया कि पीड़ित परिवार वालों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. धनंजय सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि व्यक्तिगत किसी विवाद के कारण ही हत्या की गयी है.
क्या कहना है पीड़ित परिवार का
इधर, मृतक के परिवार वालों का कहना है कि एक किरायेदार के साथ घर छोड़ने को लेकर उनका विवाद चल रहा है. किरायेदार अक्सर बाहर ही रहता है. उसके घर में लोहा समेत कई सामान रखे हुए थे. सोमवार ढाई बजे के आस-पास इलाके का धनंजय सिंह कुछ लड़कों की मदद से उसके घर से लोहा निकाल रहा था. जब विजय के परिवार वालों ने विरोध किया, तो जान से मारने की धमकी दी गयी. फिर विजय व उनके बेटे राजा ने धनंजय के पिता दिलीप सिंह से मामले की शिकायत की, तो वहां विवाद बढ़ गया. आरोप है कि विजय के बेटे की पिटाई की गयी. मामला सलटने के बाद विजय अपने घर लौट आये. आरोप है कि जब विजय सिंह अपने बेटे शुभम को माध्यमिक की परीक्षा के बाद स्कूल से लेकर लौट रहे थे, तो उनको मारने के लिए पहले से ही धनंजय रॉड लेकर घूम रहा था. फिर जैसे ही विजय बेटे को लेकर घर पहुंचे, तो उन पर रॉड से हमला कर दिया गया. सिर पर लगातार रॉड से हुए प्रहार से विजय लहूलुहान हो गये और आरोपी फरार हो गया. इस दौरान शुभम को भी हाथ में चोट लगी.