बेटे ने माता-पिता को मारपीट कर बेघर किया

रायगंज शहर के सुभाषगंज में घटी घटना पीड़ित दंपती इंसाफ के लिए पहुंचा थाने रायगंज : घर की जमीन अपने नाम करवाने के लिए बेटे-बहू ने माता-पिता को मार-पीटकर घर से निकाल दिया. गुरुवार रात को दंपती ने सारी रात खुले आकाश के नीचे गुजारी. पता चलने पर पड़ोसियों ने दंपती को खाने को दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2018 1:33 AM

रायगंज शहर के सुभाषगंज में घटी घटना

पीड़ित दंपती इंसाफ के लिए पहुंचा थाने
रायगंज : घर की जमीन अपने नाम करवाने के लिए बेटे-बहू ने माता-पिता को मार-पीटकर घर से निकाल दिया. गुरुवार रात को दंपती ने सारी रात खुले आकाश के नीचे गुजारी. पता चलने पर पड़ोसियों ने दंपती को खाने को दिया. अगली सुबह पीड़ित दंपती ने रायगंज थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार, सुभाषगंज के अपने मकान में बुजुर्ग दंपती निमाई घोष और उनकी पत्नी सरस्वती घोष रहते थे.
आरोप है कि एक ही मकान में रहते हुए भी छोटा बेटा मानिक घोष माता-पिता के प्रति बुनियादी दायित्व का निर्वाह नहीं करता था. कमाऊ बेटे के रहते हुए पिता को अपनी जीविका के लिए काम करना पड़ता था. दरअसल, बेटे की नजर जमीन व मकान पर थी जिसे वह अपने नाम करवाना चाहता था. इसी के लिये बेटे-बहू माता-पिता पर अत्याचार करते थे. इसे लेकर पंचायत की ओर से सालिसी भी की गयी थी, जिसमें बेटे-बहू को चेतावनी तक दी गयी. लेकिन उनका रवैया नहीं बदला.वहीं, आरोपी पुत्र मानिक घोष ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों के उकसावे पर ही उनके माता-पिता ने घर छोड़ा है. उन पर किसी तरह का अत्याचार नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version