बंगाल : ओडिशा से कोलकाता करता था ड्रग्सों की सप्लाई, 45 किलो गांजा के साथ पकड़ाया
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भुवनेश्वर की एक टीम ने कोलकाता में ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक आरोपी को ओडिशा के भद्रक जिले से गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद वसीम अकरम है. गिरफ्तार वसीम के पास से 45 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये हैं.एनसीबी सूत्रों […]
कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भुवनेश्वर की एक टीम ने कोलकाता में ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक आरोपी को ओडिशा के भद्रक जिले से गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद वसीम अकरम है.
गिरफ्तार वसीम के पास से 45 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये हैं.एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार वसीम भद्रक का रहनेवाला है. गुप्त सूचना के आधार पर उसे दबोचा गया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह ओडिशा से कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्सों की सप्लाई किया करता था.
वसीम का गैंग ओडिशा से बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्सों की सप्लाई करता है. वसीम बड़े पैमाने पर गांजा समेत ड्रग्सों को खुरधा जिले में रहनेवाले किशोर चांद के घर में छिपा कर रखता था. इसकी जानकारी मिलते ही एनसीबी की टीम ने उसके घर पर छापेमारी की और सारा गांजा जब्त किया गया. वसीम के जरिये और आरोपियों को दबोचने का प्रयास किया जा रहा है.