कांकीनाड़ा में भाजपा की गाड़ियों में तोड़फोड़
कोलकाता: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बैरकपुर लोकसभा सीट के लिए प्रचार के लिए निकले भाजपा नेताओं के साथ हिंसा की वारदात हुई. घटना कांकीनाड़ा इलाके की है. भाजपा उम्मीदवार आरके हांडा के मुताबिक किसी ने अफवाह फैला दी थी कि उनके काफिले के साथ हेमामालिनी और बापी लाहिड़ी भी हैं. हालांकि श्री हांडा ने […]
कोलकाता: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बैरकपुर लोकसभा सीट के लिए प्रचार के लिए निकले भाजपा नेताओं के साथ हिंसा की वारदात हुई. घटना कांकीनाड़ा इलाके की है.
भाजपा उम्मीदवार आरके हांडा के मुताबिक किसी ने अफवाह फैला दी थी कि उनके काफिले के साथ हेमामालिनी और बापी लाहिड़ी भी हैं. हालांकि श्री हांडा ने जल्द ही लोगों की इस गलतफहमी को दूर कर दिया था, लेकिन काफिले की पीछे की गाड़ियों को रोक कर उसमें तोड़फोड़ की गयी. भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल भी हो गये.
श्री हांडा का आरोप है कि इसके पीछे तृणमूल कार्यकर्ताओं का हाथ है. हालांकि पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों की अफवाह को लेकर काफिले की पीछे की गाड़ियों में बैठे लोगों से बहस हुई. बांस से गाड़ी के शीशे पर प्रहार किया गया. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आयी हैं, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. हालांकि मतदान के पहले बैरकपुर में हुई हिंसा से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है.