भारती जैनानी
कोलकाता : 16वें लोकसभा चुनाव में पहली बार महिलाएं पोलिंग ऑफिसर बनी हैं. पोलिंग ऑफिसर बनीं कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी दे दी गयी है, लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस तरह मतदान केंद्रों पर कागजी कार्रवाई पूरी करनी है. यह भी डर लग रहा है कि अगर मतदान केंद्र पर रिगिंग या कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उससे कैसे निबटना होगा.
इंडियन ओवरसीज बैंक व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दो युवा महिला कर्मचारियों ने कहा कि पहली बार इस तरह का काम मिला है. अंतिम चरण के चुनाव में सोमवार को पोलिंग एजेंट व पोलिंग अधिकारी की उपस्थिति में पहले सुबह छह बजे मॉक पोल होगा. इसके लिए सभी पोलिंग अधिकारियों को आज रात मतदान केंद्र पर ही रहने के लिए कहा गया है. गरमी को देखते हुए चुनाव आयोग की ओर से ओआरएस व कुछ दवाइयां दी गयी हैं. सोमवार को मतदान के लिए रविवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में इवीएम का वितरण किया गया था. रविवार को यहां से इवीएम व मतदान से जुड़ी अन्य जरूरी सामग्री वितरित की गयी.