चार दिनों की पुलिस हिरासत
कोलकाता : पत्नी के प्रेमी की पीट कर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है़ शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी विश्वजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है़ यह घटना हाड़ोआ थाना क्षेत्र के चौहाता गांव की है़
पुलिस ने गत शनिवार रात उसे मिनाखां के रामूनपुकुर इलाके से गिरफ्तार कर रविवार को उसे बशीरहाट महकमा अदालत में पेश किया़ कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है़
आठ वर्ष पहले का है मामला
आठ वर्ष पहले हाड़ोआ थाना के चौहाता ग्राम का रहनेवाला विश्वजीत मंडल ने मिनाखां थाना क्षेत्र के निमची गांव की रहने वाली शिखा मंडल से प्रेम विवाह किया था़ शादी के बाद से ही शिखा अक्सर पिता के घर रहा करती थी़
कुछ महीने बाद विश्वजीत को पता चला कि चिरंजीत नामक एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध है. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया़
बताया गया कि गत दो वर्षों से चिरंजीत ने विश्वजीत के घर आना-जाना भी शुरू कर दिया था़ विश्वजीत के मना करने के बावजूद उसकी अनुपस्थिति के वह शिखा के मिलने उसके घर पहुंच जाया करता था़
गत 29 मार्च को चिरंजीत विश्वजीत का घर आया और शिखा को डिवोर्स देने को कहा़ इस बात पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ़ आरोप है कि विश्वजीत ने गुस्से में आकर चिरंजीत को घर में रखे बांस पीट-पीट कर घायल कर दिया़ चोट ज्यादा लग जाने के कारण उसकी मौत हो गयी़ उसके बाद मृतक के परिजनों ने हाड़ोआ थाना में आरोपी विश्वजीत मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी़