चोरी के लैपटॉप समेत 5.7 लाख के गहने बरामद, पांच गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके में हुई चोरी के मामले में लैपटॉप सहित कुल 190 ग्राम सोने के गहने बरामद किये गये. साथ ही शुक्रवार की रात को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन पांचों के नाम प्रद्युत मंडल (46), असिमा सरखेल (42), मिथुन कर्मकार (32), गौतम चटर्जी (43) और नांटू चक्रवर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 5:03 AM
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी इलाके में हुई चोरी के मामले में लैपटॉप सहित कुल 190 ग्राम सोने के गहने बरामद किये गये. साथ ही शुक्रवार की रात को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन पांचों के नाम प्रद्युत मंडल (46), असिमा सरखेल (42), मिथुन कर्मकार (32), गौतम चटर्जी (43) और नांटू चक्रवर्ती (47) हैं.
पुलिस के मुताबिक प्रद्युत बागुईहाटी के नारायणतल्ला इस्ट का, असिमा नारायणतल्ला वेस्ट, मिथुन बागुईहाटी, गौतम उत्तर 24 परगना के बारासात और नांटू दमदम के एक नंबर मोतीलाल कॉलोनी निवासी है. ये पांचों चोरी के सारे सामान अपने पास छिपाकर रखे थे. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही सारे गहने बरामद कर लिये गये. पुलिस का कहना है कि गत 12 अप्रैल को 21(सी)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामले में चंदन विश्वास नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसने ही इस चोरी को अंजाम दिया था. उससे पूछताछ के बाद ही पुलिस को पता चला कि इनके पास ही चोरी के सारे सामान हैं. फिर पुलिस ने इन पांचों को भी गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version