तृणमूल पार्षद से 14 लाख रुपये की लूट
दिनहाटा : कूचिबहार जिले के दिनहाटा में सोमवार देर रात तृणमूल पार्षद व व्यवसायी गौरीशंकर माहेश्वरी के घर में डकैती हुई. श्री माहेश्वरी का आरोप है कि उनके घर से बदमाश 14 लाख रुपये ले गये. सोमवार रात करीब 11 बजे वह घर लौटे. गाड़ी से उतरकर उन्होंने देखा कि घर का गेट खुला हुआ […]
दिनहाटा : कूचिबहार जिले के दिनहाटा में सोमवार देर रात तृणमूल पार्षद व व्यवसायी गौरीशंकर माहेश्वरी के घर में डकैती हुई. श्री माहेश्वरी का आरोप है कि उनके घर से बदमाश 14 लाख रुपये ले गये. सोमवार रात करीब 11 बजे वह घर लौटे. गाड़ी से उतरकर उन्होंने देखा कि घर का गेट खुला हुआ है. दोतल्ला पर जाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ते समय हाथों में आग्नेयास्त्र लिये कुछ बदमाशों ने उन्हें अपने काबू में ले लिया. उन्होंने गौरीशंकर से पैसे की मांग की. भयवश उन्होंने घर में रखे 14 लाख रुपये बदमाशों के हवाले कर दिये. इसके बाद बदमाश भाग निकले.
पूरी घटना के दौरान 10 नंबर वार्ड के पार्षद तथा तंबाकू व्यवसायी गौरीशंकर माहेश्वरी का परिवार तीनतल्ला पर मौजूद था. परिवार के बाकी सदस्यों को घटना की भनक तक नहीं लगी. रात में ही पुलिस को खबर दी गयी. सुबह दिनहाटा थाना पुलिस गौरीशंकर के घर पहुंची. खबर पाकर तृणमूल नेता उदयन गुहा, असीम नंदी, अजय राय आदि भी पहुंचे. गौरीशंकर ने बताया कि बदमाशों ने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था. दिनहाटा एसडीपीओ उमेश गणपत ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.