आतंक : तृणमूल और पुलिस से डरकर भागे भाजपा के 70 उम्मीदवार, पाकुड़ में ली शरण
पाकुड़ : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जंग-सी छिड़ गयी है. संघर्ष इस कदर हिंसक हो गया है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले 70 उम्मीदवारों को भागकर झारखंड के पाकुड़ जिला में शरण लेनी पड़ी है. सभी प्रत्याशी मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर […]
पाकुड़ : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जंग-सी छिड़ गयी है. संघर्ष इस कदर हिंसक हो गया है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले 70 उम्मीदवारों को भागकर झारखंड के पाकुड़ जिला में शरण लेनी पड़ी है. सभी प्रत्याशी मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर अनुमंडल क्षेत्र के हैं.
इन्होंने पाकुड़ स्थित भाजपा कार्यालय में शरण ले रखी है. उम्मीदवारों के मुताबिक, पंश्चिम बंगाल पुलिस व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के डर से भागकर पाकुड़ आये हैं. तृणमूल कार्यकर्ता लगातार इन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे.