पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने आचार संहिता में ढील दी
कोलकाता चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता में आंशिक रुप से ढील देते हुए राज्य सरकार को विकास कार्य करने की अनुमति दे दी लेकिन चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों के तबादले पर प्रतिबंध जारी रखा. सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी अमितज्योति भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘विकास कार्य या कोई अधिसूचना जारी करने […]
कोलकाता चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल में आदर्श आचार संहिता में आंशिक रुप से ढील देते हुए राज्य सरकार को विकास कार्य करने की अनुमति दे दी लेकिन चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों के तबादले पर प्रतिबंध जारी रखा.
सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी अमितज्योति भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘विकास कार्य या कोई अधिसूचना जारी करने के लिए राज्य सरकार के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा.’’ चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, आचार संहिता को 28 मई को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा और तब तक चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को तबादला नहीं हो सकेगा.