टीई व मुख्य टिकट इंस्पेक्टर को पीटा
सियालदह स्टेशन की है घटना जीआरपी ने दोनों को किया गिरफ्तार कोलकाता : टिकट मांगने पर एक टिकट इग्जैमिनर को कुछ दबंग बेटिकट यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं वहां बीचबचाव करने पहुंचे मुख्य टिकट इंस्पेक्टर को भी पीट दिया. घायल टीई और सीआइटी, दोनों को सियालदह स्थित डॉ बीआर सिंह रेलवे […]
सियालदह स्टेशन की है घटना
जीआरपी ने दोनों को किया गिरफ्तार
कोलकाता : टिकट मांगने पर एक टिकट इग्जैमिनर को कुछ दबंग बेटिकट यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दी. इतना ही नहीं वहां बीचबचाव करने पहुंचे मुख्य टिकट इंस्पेक्टर को भी पीट दिया. घायल टीई और सीआइटी, दोनों को सियालदह स्थित डॉ बीआर सिंह रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रेलवे राजकीय पुलिस, सियालदह ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार सुबह घटना सियालदह स्टेशन में घटी. घायल टीई का नाम कामाख्यानाथ ठाकुर है जबकि सीआइटी का नाम पार्थ दे है. गिरफ्तार यात्रियों के नाम राम घोष (47) और विमल विश्वास (55) हैं. राम घोष डानकुनी के वैशाली पल्ली और विमल विश्वास चाकदा के बुढ़ी मां तल्ला इलाके का रहनेवाला बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सियालदह स्टेशन के नॉर्थ गेट पर कामाख्यानाथ ठाकुर की ड्यूटी थी. वह रोजाना की तरह ही यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे लेकिन तभी उन्होंने विमल विश्वास नामक यात्री से टिकट दिखाने को कहा, लेकिन वह बात अनसुनी कर तेजी से प्लेटफॉर्म की तरफ चलता बना. विश्वास ने यात्री को दोबारा रोका और फिर से टिकट दिखाने को कहा. इसी दौरान बात बढ़ी.
इतने में कुछ अन्य यात्री भी आरोपी यात्री के बचाव में सामने आ गये और ड्यूटी पर तैनात टीई कामाख्या नाथ ठाकुर से सभी भीड़ गये. खबर लगते ही सीआइटी, सियालदह घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन यात्री उनपर भी टूट पड़े. टीई को पेट में और अन्य अंगों में अंदुरूनी चोटें आयी हैं.