युवा तृणमूल व तृणमूल में फिर संघर्ष, एक घायल, बाइक तोड़ी
दिनहाटा : मंगलवार रात दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के पुटिमारी 2 नंबर ग्राम पंचायत के बड़नाचिना घाटपाड़ इलाके में युवा तृणमूल और तृणमूल के बीच संघर्ष की घटना घटी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायलावस्था में दिनहाटा महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन है. घटनास्थल पर एक बाइक में भी तोड़फोड़ की गयी. स्थानीय युवा तृणमूल […]
दिनहाटा : मंगलवार रात दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के पुटिमारी 2 नंबर ग्राम पंचायत के बड़नाचिना घाटपाड़ इलाके में युवा तृणमूल और तृणमूल के बीच संघर्ष की घटना घटी. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायलावस्था में दिनहाटा महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन है. घटनास्थल पर एक बाइक में भी तोड़फोड़ की गयी.
स्थानीय युवा तृणमूल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी हनिफुर रहमान ने बताया कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ इलाके में प्रचार के लिए निकला था. उस समय दूसरे गांव से कुछ लोग बाइकों पर आये और हनिफुर रहमान एवं उनके समर्थकों पर हमला कर दिया. गांव के अन्य लोगों के घटनास्थल पर पहुंचते ही बदमाश एक बाइक खेत में ही गिराकर भाग निकले. इलाकावासियों के हमले में मजीद मियां नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वह दिनहाटा महकमा अस्पताल में चिकित्साधीन है. घायल व्यक्ति ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ इलाके में घूम रहा था. उस समय रहमान व उसके साथियों ने उनपर हमला कर दिया. उसकी बाइक भी तोड़ी. इलाके में राजनैतिक संघर्ष को लेकर तनाव का माहौल है.