शिकारपुर में बैलट बॉक्स की लूट

जलपाईगुड़ी : पंचायत चुनाव के दौरान हो रही जहां-तहां हिंसा के बीच जलपाईगुड़ी जिले से भी कई जगह बैलेट बॉक्स की लूटपाट और आगजनी की घटनाएं घटी हैं. राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत 18/60 नंबर नार्थ बेंगाल फार्म स्कूल बूथ के बैलेट बॉक्स को लूट लिये जाने और उन्हें जला देने की घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 2:21 AM
जलपाईगुड़ी : पंचायत चुनाव के दौरान हो रही जहां-तहां हिंसा के बीच जलपाईगुड़ी जिले से भी कई जगह बैलेट बॉक्स की लूटपाट और आगजनी की घटनाएं घटी हैं. राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत 18/60 नंबर नार्थ बेंगाल फार्म स्कूल बूथ के बैलेट बॉक्स को लूट लिये जाने और उन्हें जला देने की घटना घटी है.
सोमवार की घटना के बाद इलाके में तनाव है. 150 मोटरबाइक सवारों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद गिरोह द्वारा तीर चलाने की घटना घटी है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक पेड़ में तीर लग जाने से लोगों में दहशत फैल गई. इस घटना को लेकर तृणमूल और माकपा के स्थानीय नेताओं ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाये हैं.
आज सुबह निर्धारित समय पर उक्त बूथ में मतदान शुरू हुआ. लेकिन बाद में हुई लूटपाट के बाद मतदाताओं में दहशत है. राजगंज से विधायक खगेश्वर राय ने आरोप लगाया कि माकपा प्रत्याशी चन्द्रकांत राय के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बूथ में तोड़फोड़ की गई है. उसके बाद बैलेट बॉक्स लूटकर उसमें आग लगा दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को निशाना बनाकर तीर चलाये गये. इधर, माकपा प्रत्याशी चन्द्रकांत राय ने कहा कि वह अपने बूथ पर हमला क्यों करवायेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान से पांच रोज पहले तृणमूल समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया था. आज की घटना तृणमूल की गुटीय लड़ाई का नतीजा है. उधर, 18/60 नंबर बूथ के बगल में 18/61 नंबर बूथ में भी दहशत के मारे मतदान देर से शुरू हुआ. इस बारे में जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसरिया ने बताया कि उन्होंने 18/60 बूथ में पुनर्मतदान के लिए चुनाव आयोग को अनुशंसा की है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. वहीं अन्य राजनीतिक दलों ने कई अन्य बूथों में भी फिर से मतदान कराने की मांग की है. एक अन्य घटना में मतदान करने के लिए कतार में खड़े दो वोटरों से मारपीट किये जाने का आरोप भाजपा के नेताओं पर लगा है. यह घटना बारोघरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत 15/189 नंबर बूथ में घटी है. इस घटना में वोटर आमिरुल हुसैन और उनके चाचा जख्मी हुए हैं. बाद में पुलिस की तैनाती के बाद हालात नियंत्रित हुए.
उधर, धूपगुड़ी से मिली जानकारी के अनुसार बूथ नंबर 15/126 से भाजपा प्रत्याशी और उनके पोलिंग एजेंट को दाखिल होने से रोका गया. आरोप है कि उन्हें मतदान केन्द्र से बाहर निकाल दिया गया. इसी दौरान तृणमूल समर्थकों के हमले में छह भाजपा कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. मतदान केन्द्र से 200 मीटर के दायरे में तृणमूल समर्थकों ने अपने कब्जे में लेकर लाठी और बांस के साथ पहरेदारी की. ये लोग वोटरों को चुन-चुनकर अंदर घुसा रहे थे. विरोधी दलों के वोटरों को घुसने नहीं दिया जा रहा था. उन्हें सरेआम धमकाया जा रहा था. यहां तक कि कैमरे से तस्वीर खींचने में भी बाधा दी जा रही थी.
उधर, कुमलाई ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल के दो दिग्गज राजा और बादशाह के बीच लड़ाई में दो लोग जख्मी हुए हैं. इन दोनों को माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद से बूथ में मतदान रोक दिया गया है. जख्मी मतदाताओं की पहचान अनारूद्दीन मोहम्मद (45) और थालो उरांव (55) के नाम से की गई है.
ये दोनों चेलधुरा लाइन के निवासी हैं. 20/149 के बूथ से राजा शर्मा की तरफ से तृणमूल की प्रत्याशी संध्या राय हैं. तृणमूल के ही नेता बादशाह ने अपने निर्दलीय प्रत्याशी को खड़ा किया है. सुबह 10 बजे निर्दलीय प्रत्याशी कले राय के समर्थकों ने तृणमूल समर्थकों को बूथ में घुसने से रोका. इसका प्रतिवाद करने पर अनारूद्दीन और थालो राय की लाठी से पिटायी की गई.

Next Article

Exit mobile version