बालुरघाट : बम विस्फोट की घटना को लेकर दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लॉक अंतर्गत गुड़ाइल इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना में कई लोग घायल हुए है. स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि घायलों में 4 की हालत गंभीर है. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को तपन अस्पताल में भर्ती कराया.
हालत बिगड़ते देख घायलों को बालुरघाट अस्पताल रेफर किया गया. घायलों में सभी तृणमूल कार्यकर्ता व समर्थक है. सूत्रों के अनुसार तृणमूल कार्यकर्ता इलाके में बम जमा कर रहे थे. उसी समय अचानक उसमें विस्फोट हो गया. जिसमें कई लोग घायल हो गये. सूचना पाकर घटनास्थल पर तपन थाना पुलिस व कमबैट फोर्स पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बालुरघाट अस्पताल सूत्रों से पता चला है कि घायलों के नाम मिजानूर मोल्ला, बप्पा सरकार, सइदुल इस्लाम व सइदुर सरकार है. इनलोगों के शरीर का नीचला हिस्सा जख्मी हुआ है. घायल मिजानूर मोल्ला ने बताया कि वे लोग बैठे हुए थे, तभी अचानक बम विस्फोट हुआ. घटना को लेकर पुलिस ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया है.