बदमाशों ने मचाया तांडव,भारी तनाव

बालुरघाट : पंचायत चुनाव में बदमाशों का तांडव मतदान के दिन भी जारी रहा. सोमवार को तृणमूल समर्थकों के गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग आतंकित हो गए. यह घटना बालुरघाट ब्लॉक के बोआलदार ग्राम पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 2:32 AM
बालुरघाट : पंचायत चुनाव में बदमाशों का तांडव मतदान के दिन भी जारी रहा. सोमवार को तृणमूल समर्थकों के गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग आतंकित हो गए. यह घटना बालुरघाट ब्लॉक के बोआलदार ग्राम पंचायत के खासपुर इलाके में घटी है.
तांडव मचाने का यह आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है. घटना के बाद इस इलाके में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इससे पहले जैसे ही गाड़ियों में तोड़फोड़ तथा मोटरसाइकिल में आग लगाने की खबर मिली भारी संख्या में बालुरघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस ने बदमाशों को खदेड़ कर भगाया. दक्षिण दिनाजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी एसडीपीओ के साथ विशाल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही बालुरघाट की लोकसभा सांसद तृणमूल की अर्पिता घोष भी मौके पर पहुंची. उन्होंने पुलिस से भाजपा समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version