वाटगंज : बच्ची से यौन संबंध बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार

कोलकाता : वाटगंज इलाके में आठ वर्षीय एक बच्ची से यौन संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद शफीक नामक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश करने पर 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. वाटगंज थाने की पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 2:59 AM

कोलकाता : वाटगंज इलाके में आठ वर्षीय एक बच्ची से यौन संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने मोहम्मद शफीक नामक 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश करने पर 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

वाटगंज थाने की पुलिस के मुताबिक इलाके में सोमवार रात को घर के सामने बच्ची अपने भाई के साथ खेल रही थी. आरोपी ने उसे अपने घर पर बुलाया, तो बच्ची ने घर जाने से इनकार कर दिया.

इसके बाद आरोपी ने उसके भाई को पहले घर पर बुलाया, फिर उसके जरिये बच्ची को अपने घर में बुलाया. इसके बाद भाई को चॉकलेट देकर बाहर भेजकर बच्ची के साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. वहां से किसी तरह बाहर निकलकर पीड़िता ने इसकी शिकायत घरवालों से की. इसके बाद वाटगंज थाने में शिकायत दर्ज करने पर आरोपी मोहम्मद शफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version