एयरपोर्ट से 34.51 लाख की विदेशी करेंसी जब्त

कोलकाता : एयर इंटेलिजेंट यूनिट (एआइयू) द्वारा तलाशी में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 44 हजार यूरो जब्त किये गये. भारतीय करेंसी में इसका मूल्य 34,51,800 रुपये है. पकड़े गये व्यक्ति का नाम जॉय जोसेफ मैंडी (46) है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जॉय फ्लाइट एसजी-083 में उड़ान भरने जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 3:01 AM
कोलकाता : एयर इंटेलिजेंट यूनिट (एआइयू) द्वारा तलाशी में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 44 हजार यूरो जब्त किये गये. भारतीय करेंसी में इसका मूल्य 34,51,800 रुपये है. पकड़े गये व्यक्ति का नाम जॉय जोसेफ मैंडी (46) है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जॉय फ्लाइट एसजी-083 में उड़ान भरने जा रहा था. शक होने पर एआइयू ने तलाशी शुरू की. इस दौरान जॉय के पास से तीन प्लास्टिक के बैग में बंधे यूरो मिले, जिसके ऊपर हरी रंग की टेप बांधी गयी थी. घटना के बाद जॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ जारी है.
एयर इंटेलिजेंट यूनिट (एआइयू) ने ली यात्री की तलाशी, तीन प्लास्टिक बैग में मिले 44 हजार यूरो
कोलकाता : जादवपुर इलाके के गोल्फ गार्डेन में सड़क किनारे एक किशोरी को जख्मी हालत में पाया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके बाद से अब तक अस्पताल में इलाज के दौरान कई बार बयान बदलने के बाद पीड़ित किशोरी व उसके परिवार वालों के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किशोरी से मारपीट करने की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक किशोरी ने बताया कि उसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने काफी मारपीट की है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने मारपीट की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इसके पहले भी पीड़ित किशोरी घर से स्कूल के बहाने घर से निकलकर स्कूल नहीं जाती थी.
रजनीश नामक एक सेल्समैन से उसकी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन उसके घायल होने में रजनीश का हाथ नहीं मिला है. इसके कारण मामले की जांच शुरू कर हकीकत में क्या हुआ था, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है. ज्ञात हो कि जादवपुर इलाके में एक किशोरी को सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पाया गया था. तब से अनुमान लगाया जा रहा था कि उसके साथ किसी ने यौन संबंध बनाया होगा. लेकिन मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. इसके बाद हकीकत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version