कोलकाता : तिलजला इलाके में एक गैर सरकारी बैंक की एटीएम को तोड़कर उसके अंदर से रुपये निकालने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख साजिद उर्फ सनी (21) और शेख अमन (19) हैं. इनके पास से एक रिवॉल्वर व दो कारतूस के अलावा मशीन तोड़ने में इस्तेमाल होनेवाले उपकरण जब्त किये गये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिलजला थाने की पुलिस तिलजला इलाके में रात्रि पेट्रोलिंग कर रही थी. अचानक जीजे खान रोड में तिलजला थाने के पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ओझा, होमगार्ड इंतेखाब अहमद, सैयद अहमद और कांस्टेबल मोहम्मद आलम की नजर एक गैर सरकारी बैंक के एटीएम पर पड़ी. इसमें दो युवक एटीएम मशीन को तोड़कर रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे.
तभी नजर पड़ने पर पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ हो रही है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि एक वारदात को अंजाम देने के पहले आरोपियों को गिरफ्तार करनेवाले सभी पुलिसकर्मियों को लालबाजार में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा.