कोलकाता : किराये का घर लेकर एक महिला को पत्नी बनाकर एक महीना 10 दिन तक रखने के बाद महिला का कथित पति व बहनोई महिला का कत्ल कर भाग निकले. घटना कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) इलाके के जोथदी विलेज की है.
मृत महिला की पहचान नाजिया परवीन (24) के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपियों की प्राथमिक पहचान राहुल कुमार (28) (पति) व नवनीत कुमार (30) (बहनोई) के रूप में हुई है. खबर पाकर केएलसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमरे से एक आधार कार्ड व कुछ अन्य कागजात पुलिस ने जब्त किये है.
इस कार्ड के आधार पर फरार आरोपियों का घर झारखंड के पलामू जिले में होने का खुलासा हुआ. एक कागजात में राहुल की पत्नी का नाम पूजा कुमारी लिखा हुआ है. पुलिस को प्राथमिक जांच में आसपास के लोगों ने बताया कि एक महीना 10 दिन पहले इलाके की तीन मंजिली इमारत के पहले तल्ले में ये लोग किराये का कमरा लेकर रहने आये थे.
युवक ने महिला का परिचय नाजिया के रूप में दिया था और युवक को उसका बहनोई बता कर कमरा किराये पर लिया था. लोगों से पुलिस को पता चला कि सोमवार को दोनों युवक अंतिम बार इलाके में देखे गये, पूछने पर दोनों ने बताया कि वे वोट देने जा रहे हैं. इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे.