बलागढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी के घर तोड़फोड़

हुगली : बलागढ़ थाना अंतर्गत कुंतीघाट के गोपालपुर इलाके में एक निर्दलीय उम्मीदवार के घर एवं गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. पीड़ित गणेश विश्वास पिछले पंचायत चुनाव में डुमुरदह नित्यानंदपुर के एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल से उपप्रधान थे. इस बार पंचायत चुनाव में जब गणेश को तृणमूल कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 1:24 AM
हुगली : बलागढ़ थाना अंतर्गत कुंतीघाट के गोपालपुर इलाके में एक निर्दलीय उम्मीदवार के घर एवं गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. पीड़ित गणेश विश्वास पिछले पंचायत चुनाव में डुमुरदह नित्यानंदपुर के एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल से उपप्रधान थे. इस बार पंचायत चुनाव में जब गणेश को तृणमूल कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं दिया गया, तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ा,
लेकिन हार गये. चुनाव के दौरान स्थानीय तृणमूल नेताओं ने गणेश पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए इलाके में पर्चियां भी बांटी थीं. शुक्रवार रात गणेश ने स्थानीय तृणमूल कार्यालय में दो स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं को बुलाया एवं अपने विरुद्ध बांटी गयी पर्चियों के बारे में पूछताछ की. इसके बाद ही देर रात गणेश के घर एवं गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. गणेश ने बालागढ़ थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version