तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला, तीन घरो में तोड़फोड़, कांग्रेस के लोगों पर आरोप

मालदा : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद भी राजनीतिक हिंसा अभी थमी नहीं है. शुक्रवार रात हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के टालबांगरुआ गांव में कांग्रेस तृणमूल के तीन कार्यकर्ताओं की पिटाई और उनके घरों में तोड़फोड़ करने आरोप स्थानीय कांग्रेस आश्रित उपद्रवियों पर लगा. रात में ही तीनों तृणमूल कार्यकर्ताओं को घायलावस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 2:05 AM

मालदा : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद भी राजनीतिक हिंसा अभी थमी नहीं है. शुक्रवार रात हरिश्चंद्रपुर थाने की दौलतनगर ग्राम पंचायत के टालबांगरुआ गांव में कांग्रेस तृणमूल के तीन कार्यकर्ताओं की पिटाई और उनके घरों में तोड़फोड़ करने आरोप स्थानीय कांग्रेस आश्रित उपद्रवियों पर लगा. रात में ही तीनों तृणमूल कार्यकर्ताओं को घायलावस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों के नाम अकबर अली (58), तारिक शेख (40) और उसकी पत्नी साहेबा बीबी (32) शामिल हैं. इन लोगों ने पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत के पार्टी प्रत्याशी जियाउल शेख का प्रचार किया था और वह काफी वोटों से विजयी रहे. इसी के चलते इन लोगों को स्थानीय कांग्रेसियों का कोपभाजन बनना पड़ा. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में तारिक शेख ने कहा, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता अकबर अली और उसके दलबल ने हमारे ऊपर धारदार हथियारों से हमला करके हत्या का प्रयास किया. तीन घरों मे तोड़फोड़ की गयी. ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर भाग निकले.

हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष ताजमुल हुसेन ने कहा कि कांग्रेस इलाके में राजनीतिक आतंक फैला रही है. इससे तृणमूल कार्यकर्ता दहशत में हैं. वहीं हरिश्चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक मुश्ताक आलम ने इस घटना से पार्टी के किसी व्यक्ति के जुड़े होने से इनकार किया. चांचल एसडीपीओ सजलकांति विश्वास ने कहा कि हमले की घटना के बाद इसे इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version