कोलकाता : एक्साइस विभाग की ने की एक बड़े होटल में छापेमारी, मिलावटी शराब का भंडाफोड़
कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर एक्साइस विभाग की टीम ने महानगर के एक बड़े होटल में छापेमारी कर वहां मिलावटी शराब ग्राहकों को पिलाने का भंडाफोड़ किया. इसके बाद ही उस होटल के अंदर मौजूद तीन बार को जांच खत्म होने तक बंद कर दिया गया. एक्साइस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें […]
कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर एक्साइस विभाग की टीम ने महानगर के एक बड़े होटल में छापेमारी कर वहां मिलावटी शराब ग्राहकों को पिलाने का भंडाफोड़ किया. इसके बाद ही उस होटल के अंदर मौजूद तीन बार को जांच खत्म होने तक बंद कर दिया गया.
एक्साइस विभाग के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिल रही थी कि बेक बागान के पास एक प्रसिद्ध होटल के अंदर ग्राहकों को ऊंची कीमतों पर असली के बजाय नकली शराब पिलायी जा रही है. इस जानकारी के बाद ही उस होटल में औचक रेड किया गया. इस दौरान मिलावटी शराब भरी होने के संदेह में ब्रांडेड कंपनियों की कई बोतलें जब्त की गयीं. मामले में होटल के बड़े अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. एक्साइस विभाग के सूत्र बताते हैं कि मिलावटी शराब की जब्त बोतलों को जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सख्त कदम उठाये जायेंगे.