कोलकाता : दो केंद्रीय एजेंसियां सतर्कता निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो सारदा चिटफंड घोटाले की जांच में एक..दूसरे से सहयोग करेंगी, हालांकि वे स्वतंत्र रुप से जांच करेंगी. ईडी के विशेष क्षेत्रीय निदेशक योगेश गुप्ता ने प्रेट्र से कहा, ‘‘संयुक्त निदेशक राजीव सिंह के नेतृत्व में सीबीआई टीम पूरे मुद्दे पर बात करने कल हमारे पास आई थी.
मामले की स्वतंत्र रुप से जांच करते हुए सीबीआई और ईडी एक-दूसरे से समन्वय करेंगे.’’ गुप्ता ने कहा कि निर्णय किया गया है कि दोनों एक-दूसरे से महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा करेंगे, हालांकि ईडी और सीबीआई दो अलग-अलग कानूनों के तहत घोटाले की जांच कर रहे हैं.
ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत जांच शुरु की थी जबकि सीबीआई मामले की जांच भादंसं के तहत करेगी. गुप्ता ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लिए ईडी आगे के चरण में पहुंच चुकी है. गुप्ता ने कहा, ‘‘हम जांच में बिल्कुल आगे की स्थिति में हैं. हम अगले दो महीने में आरोपपत्र दायर करने की उम्मीद करते हैं.’’ ईडी ने अभी तक करीब 100 लोगों से पूछताछ की है जिनमें सारदा ग्रुप के प्रोमोटर सुदीप्ता सेन, उनकी दूसरी पत्नी पियाली सेन और पुत्र शुभोजित शामिल हैं.