कोलकाता :शंपा दास हत्‍याकांड में खुलासा; पति ने दी थी सुपारी, किलर समेत तीन गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर के एयरपोर्ट थानांतर्गत कैखाली चिड़ियाबागान में हुई महिला सिविक वाॅलेंटियर शंपा दास की हत्या मामले में सोमवार रात पुलिस ने दो सुपारी किलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम हाफिजुल मोल्ला, नीरज साव और रशीद अली मोल्ला हैं. हाफिजुल और नीरज सुपारी किलर हैं. तीनों को कोर्ट में पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:00 AM
कोलकाता : विधाननगर के एयरपोर्ट थानांतर्गत कैखाली चिड़ियाबागान में हुई महिला सिविक वाॅलेंटियर शंपा दास की हत्या मामले में सोमवार रात पुलिस ने दो सुपारी किलर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इनके नाम हाफिजुल मोल्ला, नीरज साव और रशीद अली मोल्ला हैं. हाफिजुल और नीरज सुपारी किलर हैं. तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. रशीद चिड़ियामोड़, हाफिजुल मिनाखां और नीरज पाइकपाड़ा का निवासी है.
दो सुपारी किलर समेत तीन गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस मामले में एक दिन पहले ही पुलिस ने मृतका के पति सुप्रतीम दास और उसकी मां मीरा दास को गिरफ्तार किया था. विदित हो कि 18 मई को रात पौने दस बजे न्यूटाउन थाना के अधीन सिविक वालेंटियर शंपा दास की हत्या हुई थी. उसका पति सुप्रतीम दास ने 60 हजार रुपये में हत्या के लिए सुपारी दी थी. तीन लोगों को नियुक्त किया था.
इनमें अपना पूर्व स्वीपर रशीद और दो प्रोफेशनल किलरों को तैयार किया था. रशीद के जरिये ही वे दोनों आये थे. घटना के दिन तीनों धारदार हथियार से शंपा की हत्या कर पुलिस को गुमराह करने के लिए घर से नकदी और गहने लेकर सुप्रतीम को जख्मी कर कुर्सी से बांध कर फरार हो गये थे.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद सारे रहस्य का खुलासा हुआ. शारीरिक अस्वस्थ्ता के कारण पति-पत्नी में शारीरिक सुख और संपत्ति को लेकर विवाद हुआ करता था. पिछले छह माह से अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के बाद अंत में अपने परीचित रशीद के जरिये सुपारी किलर की मदद से पत्नी की हत्या करवाया. दो प्रोफेशनल किलरों के खिलाफ पुराने दर्जनों अापराधिक मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version