कोलकाता : बेलियाघाटा आइडी अस्पताल के असिस्टेंट अकाउंटेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
सरकार के पास पेंडिंग पड़े बिल को क्लियर करने के बदले मांग रहा था रिश्वत राज्य सरकार के एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने पकड़ा 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया आरोपी कोलकाता : राज्य सरकार को सप्लाई किये गये माल की सरकार के पास काफी दिनों से पेंडिंग पड़े बिल को […]
सरकार के पास पेंडिंग पड़े बिल को क्लियर करने के बदले मांग रहा था रिश्वत
राज्य सरकार के एंटी करप्शन ब्रांच की टीम ने पकड़ा
14 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया आरोपी
कोलकाता : राज्य सरकार को सप्लाई किये गये माल की सरकार के पास काफी दिनों से पेंडिंग पड़े बिल को क्लियर करने के लिए रिश्वत मांगनेवाले एक सरकारी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जयंत बनर्जी है. वह बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में असिस्टेंट अकाउंटेंट पद पर कार्यरत है. राज्य सरकार के एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) सूत्रों के मुताबिक उन्हें इस अधिकारी के बारे में रिश्वत मांगने की शिकायत मिल रही थी.
एक निजी कंपनी के मालिक से बिल क्लियर करने के बदले इन्होंने 14 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. सफेद पोशाक में कंपनी के मालिक का साथी बनकर एसीबी की टीम वहां पहुंची और जैसे ही जयंत रुपये लेने लगा, तुरंत उसे रंगेहाथों पकड़ लिया गया. उससे पूछताछ हो रही है.