बालूघाट दखल को लेकर बमबाजी, इलाके में दहशत

पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत केंदुली ग्राम में रात भर हुयी बमबाजी से इलाके में दहशत है. घटना को लेकर शनिवार सुबह गांव में पहुंची पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किये हैं. बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि संभवत: इलाके में बालूघाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 2:28 AM
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत केंदुली ग्राम में रात भर हुयी बमबाजी से इलाके में दहशत है. घटना को लेकर शनिवार सुबह गांव में पहुंची पुलिस ने दो जिंदा बम बरामद किये हैं. बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि संभवत: इलाके में बालूघाट दखल को केंद्र कर ही किसी एक-एक गुट के लोगों ने बमबाजी की है.
इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही बमबाजी की गयी है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार इलाके में बमबाजी की घटना हुयी है. शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बमबाजी जारी रही. घटना को अंजाम देने आने वाले व्यक्ति बाइक पर सवार थे तथा मुंह पर कपड़ा बांधे हुये थे. स्थानीय ग्रामीणों को देखकर वे लोग फरार हो गये. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जहां दहशत व्याप्त है. गांव के लोगों का कहना है कि यदि पुलिस इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version