करोड़ों के हाथी दांत बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से हाथी दांत की तस्करी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद बदरूल हुसैन (निवासी, होजाई जिला, असम) और सूरज कुमार दास (निवासी न्यू जलपाइगुड़ी) हैं. इनके […]
सिलीगुड़ी : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से हाथी दांत की तस्करी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद बदरूल हुसैन (निवासी, होजाई जिला, असम) और सूरज कुमार दास (निवासी न्यू जलपाइगुड़ी) हैं. इनके पास से 5.838 किलो हाथी दांत जब्त किये गये हैं. विदेशी बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये बतायी जा रही है.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, असम से जंगली जानवरों के शरीर से कीमती वस्तुओं की तस्करी होने की जानकारी उन्हें मिल रही थी. इसके तहत वन विभाग की टीम को साथ लेकर गुवाहाटी स्टेशन के पास दो युवकों पर संदेह होने पर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 24 हाथी दांत जब्त किये गये.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद बदरूल हुसैन असम के होजाई जिले का रहनेवाला है. वह गुवाहाटी स्टेशन में इन पैकेट को सूरज कुमार दास के हवाले करने आया था. सूरज ने बताया कि वह रेलवे में अस्थायी स्टाफ है. वह सराइघाट एक्सप्रेस ट्रेन में कोच अटेंडेंट है. वह इन पैकेट को न्यू जलपाइगुड़ी में तीसरे व्यक्ति के हवाले करनेवाला था. वहां से हाथी दांत की सप्लाई नेपाल में की जानी थी. नेपाल में इस तरह के कीमती वस्तुओं की काफी मांग होने के कारण इसे वहां भेजा जा रहा था.डीआरआइ सूत्रों का कहना है कि इसके पहले भी सिलीगुड़ी बस स्टैंड में 15 फरवरी को छापेमारी कर 12.410 किलो हाथीदांत जब्त किये गये थे.