शराब पीने का विरोध करने पर वृद्ध को जिंदा जलाया

हुगली : शराब पीने का विरोध करने पर पांडुआ में आरोपियों ने वृद्ध पर केरोसिन उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया़ वृद्ध की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग बुझाया और गंभीर हालत में उसे पांडुआ के ग्रामीण अस्पताल में ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने वृद्ध को चुचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 5:23 AM
हुगली : शराब पीने का विरोध करने पर पांडुआ में आरोपियों ने वृद्ध पर केरोसिन उड़ेलकर आग के हवाले कर दिया़ वृद्ध की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग बुझाया और गंभीर हालत में उसे पांडुआ के ग्रामीण अस्पताल में ले गए, जहां से डाॅक्टरों ने वृद्ध को चुचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की सुबह तकरीबन 10 बजे पांडुआ थाना अंतर्गत सराई तिन्ना ग्राम पंचायत के जगन्नाथपुर इलाके में दुर्गा मुर्मू (60) के घर के बाहर दो स्थानीय युवक पलाश दुर्लभ और अालोक दुर्लभ शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे. इसी दौरान दुर्गा मुर्मू बाजार से किरासन तेल लेकर घर लौटे़
दुर्गा ने घर के बाहर युवकों को शराब पीने से मना किया तो आरोपी भड़क गए और गाली-गलौच शुरू कर दी़ विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने दुर्गा के हाथ से किरोसिन का डिब्बा छीनकर उसपर उड़ेल दिया आैर आग लगा दी. वृद्ध की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे़ भीड़ ने पलाश को दबोचकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि आलोक भागने में सफल हो गया.

Next Article

Exit mobile version