मध्यमग्राम से दो ‌बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोलकाता : मध्यमग्राम थाना की पुलिस भारतीय रुपये के बदले डॉलर देने के आरोप में दो ‌बांग्लादेशी नागरिकों के गिरफ्तार किया है. उसके नाम ताइजुल शेख (31) और कमाल हुसैन (35) बताये गये हैं. साथ ही दोनों के भारत में आश्रय देनेवाला मोतियार रहमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली खबरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 5:27 AM
कोलकाता : मध्यमग्राम थाना की पुलिस भारतीय रुपये के बदले डॉलर देने के आरोप में दो ‌बांग्लादेशी नागरिकों के गिरफ्तार किया है. उसके नाम ताइजुल शेख (31) और कमाल हुसैन (35) बताये गये हैं. साथ ही दोनों के भारत में आश्रय देनेवाला मोतियार रहमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली खबरों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि मध्यग्राम के आबदालपुर और दिकवेरिया इलाके में दो व्यक्ति भारतीय नोट के बदले डॉलर देने का काम कर रहा है.
उसके बाद पुलिस इलाके में छापा मार कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि दोनों गांजा तस्करी से जुड़ा था. उसके पास से 25 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों किसी तीसरे का लिंकमैन का काम करते हैं. इनका काम ग्राहक फंसा कर लाना था. पुलिस इससे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version