Advertisement
स्पा व मसाज पार्लर में देह व्यापार, 54 गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दक्षिण कोलकाता के विभिन्न स्पा व मसाज पार्लर में छापेमारी कर कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 18 पुरूष व 36 महिलाएं शामिल हैं. महानगर के अलग-अलग इलाकों में हुई छापेमारी : […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दक्षिण कोलकाता के विभिन्न स्पा व मसाज पार्लर में छापेमारी कर कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 18 पुरूष व 36 महिलाएं शामिल हैं.
महानगर के अलग-अलग इलाकों में हुई छापेमारी :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके पहले सेंट्रल कोलकाता के स्पा व मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था. इसके बाद शनिवार शाम को दक्षिण कोलकाता के कसबा, लेक, गरियाहाट, टॉलीगंज व बागुइहाटी में विभिन्न स्पा व मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाले गिरोह के खिलाफ औचक अभियान चलाया गया.
इस दौरान टॉलीगंज में एक मसाज पार्लर से आठ महिलाएं व दो पुरूष, लेक इलाके में एक मसाज पार्लर से चार महिलाएं व चार पुरूष को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद गरियाहाट के डोवर लेन में एक मसाज पार्लर व स्पा से नौ महिलाएं व छह पुरूष को गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद कसबा इलाके के शांतिपल्ली में पुलिस के रेड के दौरान नौ महिलाओं व पांच पुरूषों को गिरफ्तार किया गया.
इन लोगों के बयान के आधार पर बागुइहाटी के एक मार्केट कॉम्प्लेक्स के पहले तल्ले में भी रेड किया गया. वहां से पांच महिलाएं व तीन पुरूष गिरफ्तार किये गये. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लोग रंगेहाथों अापत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये. गिरफ्तार आरोपियों में यौन कर्मी के अलावा देह व्यापार चलाने वाले गिरोह के मैनेजर व मालिक शामिल हैं. इन जगहों से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की गयी हैं.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस की टीम अन्य कई इलाकों में औचक छापेमारी करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement