एयरपोर्ट : महिला के बैग से मिला 12 किलो गांजा, गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान रविवार को एक महिला के बैग से 12 किलो गांजा बरामद किया गया. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता की टीम के हवाले कर दिया गया. जब्त किये गये गांजा की कीमत करीब छह लाख रुपये बताया गया है. एनसीबी सूत्रों […]
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान रविवार को एक महिला के बैग से 12 किलो गांजा बरामद किया गया. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कोलकाता की टीम के हवाले कर दिया गया. जब्त किये गये गांजा की कीमत करीब छह लाख रुपये बताया गया है.
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम अर्चना गाइन (38) है. वह गो एयर की फ्लाइट से कोलकाता से अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर जानेवाली थी.
इसी दौरान बोर्डिंग पास के पहले ही उसकी तलाशी के दौरान उसके बैग से गांजा बरामद हुआ. इसके बाद ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना एनसीबी विभाग को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे एनसीबी के अधिकारियों ने गांजा जब्त कर लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
एनसीबी की कोलकता जोनल यूनिट के डॉयरेक्टर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला है कि वह बंगाल के कृष्णानगर से गांजा लेकर अंडमान निकोबार में सप्लाई करती थी. यहां से लेकर जाती और वहां पर पर ऊंची कीमतों पर बेचती थी. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े और लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.