बिट क्वाइन से मुनाफे के नाम पर ठगे 25 लाख

कोलकाता. विट क्वाइन के नाम पर अलीपुर के एक व्यापारी से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में लालबाजार के स्पेशल सेल की टीम ने पुणे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित भारद्वाज (35), हेमंत भोपालका (46) और पंकज अदालका (40) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 2:57 AM
कोलकाता. विट क्वाइन के नाम पर अलीपुर के एक व्यापारी से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी के मामले में लालबाजार के स्पेशल सेल की टीम ने पुणे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमित भारद्वाज (35), हेमंत भोपालका (46) और पंकज अदालका (40) है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलीपुर थाने में 25 अप्रैल को अजय गुप्ता नामक एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज करायी.शिकायत में उन्होंने बताया कि बिट क्वाइन दिलाने के नाम पर तीनों ने उससे मोटी रकम एेंठ ली. इसके बाद उन लोगों ने इंटरनेट के जरिये बिटक्वायन उनके हवाले किया. इसके तुरंत बाद और भी ज्यादा फायदा होने का प्रलोभन देकर वह बिट क्वाइन उन लोगों ने फिर से वापस ले लिया.
इसके बाद ना ही उन्हें बिट क्वाइन मिला और ना ही उन्हें रुपये वापस मिले. इसके बाद तीनों से संपर्क करने पर वे रुपये वापस देने में टाल-बहाना कर रहे थे.
इसके बाद उन्हें अलीपुर थाने में शिकायत करने के लिए बाध्य होना पड़ा. पुलिस का कहना है कि तीनों को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों के नाम पर पुणे के अलावा नागपुर में कई थानों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने महानगर में और किन्हें अपना शिकार बनाया था, इस बारे में तीनों से पूछताछ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version