Advertisement
महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, 90 फीसदी जली अवस्था में बरामद हुआ शव
जयगांव : भारत-भूटान सीमा क्षेत्र के जयगांव शहर से एक महिला का जला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. अधेड़ उम्र की महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. सुराग के लिए एसएसबी के खोजी कुत्ता को लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह […]
जयगांव : भारत-भूटान सीमा क्षेत्र के जयगांव शहर से एक महिला का जला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. अधेड़ उम्र की महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. सुराग के लिए एसएसबी के खोजी कुत्ता को लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे एक महिला का शव स्थानीय लोगों ने देखा.
तुरंत बाद इसकी सूचना थाना को दी गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी दीपंकर शाह समेत पहुंचे पुलिस के जवानों ने शव 90 फीसदी जली अवस्था में डालडाबाड़ी इलाके से बरामद किया. आशंका जताई जा रही है कि महिला की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी है. हत्या के बाद शव के जलाने का प्रयास किया गया. शव के ज्यादा जले होने के कारण महिला की पहचान नहीं हो पा रही है.
महिला के गले में एक बुद्धिस्ट धागा होने के कारण भारतीय नेपाली या भूटानी नागरिक होने की संभावना जताई जा रही है. ग्राम पंचायत प्रधान पासांग डिकी शेर्पा ने बताया कि घटना ग्राम पंचायत के डालडा बाड़ी में हुई है. ये इलाका रात में सुनसान रहता है. यह दुखदायी घटना है. उन्होंने प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है.
जयगांव थाना प्रभारी दीपंकर शाह ने बताया कि एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. अगर इसके बारे में किसी को कोई सुराग मिले तो पुलिस को दे सकता है. खोजबीन के लिए एसएसबी के खोजी कुत्ता को भी लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement