दिनदहाड़े नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास
सिलीगुड़ी : दिन-दहाड़े भरे बाजार से नाबालिग लड़की के अपहरण करने की चेष्टा करने वाले युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हाथों सौंप दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. गुरूवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी मोड़ इलाके में घटी है. नाबालिगा के […]
सिलीगुड़ी : दिन-दहाड़े भरे बाजार से नाबालिग लड़की के अपहरण करने की चेष्टा करने वाले युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हाथों सौंप दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है. गुरूवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी मोड़ इलाके में घटी है.
नाबालिगा के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला प्रधान नगर थाने में दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज ही सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया है.मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह करीब 40 वर्ष का एक युवक स्कूटी लेकर चंपासारी मोड़ इलाका पहुंचा. उसी समय स्थानीय छठी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा वहां से गुजर रही थी. उसने छात्रा का हाथ पकड़ उसे अपनी स्कूटी पर बिठाने की जबरदस्ती करने लगा.
छात्रा के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को धर दबोचा और सामूहिक पिटाई कर प्रधान नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित छात्रा के चाचा युवराज प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवक पिछले करीब दो महीने में इलाके का चक्कर लगा रहा है. चंपासारी के 3 से 4 नाबालिग छात्रा के पीछे पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी मिलते ही हम लोग पिछले कई दिन से इसे पकड़ने की फिराक में थे. परिवार वालों ने आरोपी पर मानव तस्करी गिरोह से जुड़े होने का संदेह व्यक्त किया है.
उनका कहना है कि एक ही इलाके के इनती छोटी-छोटी लड़कियों को अपहरण करने के पीछे और क्या मकसद हो सकता है. आरोपी के पास से क्लोरोफॉर्म से भरा एक रूमाल भी बरामद हुआ है. आरोपी का नाम ललन कुमार प्रसाद बताया गया है. आरोपी चंपासारी के निकट समर नगर बटतला इलाके का निवासी है. परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ तस्करी के लिए अपहरण की कोशिश करने की प्राथमिकी प्रधान नगर थाने में दर्ज करायी है. नाबालिगा के परिवार वालों ने इस गैंग की जड़ें खोदने के साथ पुलिस से इनके खिलाफ कड़ी कार्यवायी की मांग की है.