एक घर से 22 पिस्तौल बरामद, बिहार के नौ लोग मालदा में गिरफ्तार
मालदा (पश्चिम बंगाल): मालदा के नलदूबी इलाके में एक किराये के घर से नौ एमएम के 22 पिस्तौल बरामद हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. मालदा के पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने संवाददाताओं को बताया कि घर से छह लेथ मशीनें, 80हजार रुपये की कीमत की नकली मुद्राएं और कुछ ऐसे पिस्तौल बरामद हुए […]
मालदा (पश्चिम बंगाल): मालदा के नलदूबी इलाके में एक किराये के घर से नौ एमएम के 22 पिस्तौल बरामद हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. मालदा के पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष ने संवाददाताओं को बताया कि घर से छह लेथ मशीनें, 80हजार रुपये की कीमत की नकली मुद्राएं और कुछ ऐसे पिस्तौल बरामद हुए हैं, जो पूरी तरह से बने नहीं थे. उन्होंने बताया कि घर का मालिक बिहार का रहने वाला है और अकाराम नामक एक व्यक्ति यहां किराये पर रहता है. उन्होंने बताया कि बिहार के मुंगेर के रहने वाले नौ लोगों को इस घर से गिरफ्तार किया गया.