Advertisement
दो बुजुर्ग विधवाओं की पिटाई, डायन और भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वासों से आक्रोशित लोगों की करतूत
बालुरघाट : आज के हाईटेक युग में भी ग्रामीण इलाकों में लोग डायन और भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वासों से प्रेरित होकर काम करते हैं. इसी तरह की एक घटना में डायन होने के संदेह में स्थानीय दबंगों ने दो विधवाओं की निर्मम तरीके से पिटायी कर दी. शनिवार को यह घटना बालुरघाट ब्लॉक के चेंगिसपुर इलाके […]
बालुरघाट : आज के हाईटेक युग में भी ग्रामीण इलाकों में लोग डायन और भूत-प्रेत जैसे अंधविश्वासों से प्रेरित होकर काम करते हैं. इसी तरह की एक घटना में डायन होने के संदेह में स्थानीय दबंगों ने दो विधवाओं की निर्मम तरीके से पिटायी कर दी. शनिवार को यह घटना बालुरघाट ब्लॉक के चेंगिसपुर इलाके में घटी है. इस घटना के बाद दुलाली मूर्मू (62) और माकलू मूर्मू (64) को बालुरघाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि इन दोनों के पति का स्वर्गवास हो चुका है. दोनों ही अपने बेटे-बेटियों के साथ रहती हैं. जानकारी अनुसार दो एक साल पहले गांव के निवासी अजीत मार्डी और उनकी पत्नी नाथेन मूर्मू के बच्चे की मृत्यु हो गयी. इस घटना के लिये परिवारवालों ने उक्त दोनों महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया. कहा गया है कि चूंकि ये दोनों डायन हैं इसलिये इन्होंने ही बच्चे को मार डाला है.
आरोप है कि बीती रात लाठी, बांस, हंसुआ लेकर स्थानीय निवासी अजीत मार्डी और हरिहर मूर्मू ने दुलाली और माकलू पर हमला बोल दिया. हमले में बुरी तरह से जख्मी दुलाली और माकलू को बालुरघाट सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज पीड़ितों के घरवालों की ओर से बालुरघाट थाने में चार लोगों को नामजद कर शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. थाना पुलिस ने पीड़िताओं को मामले की छानबीन कर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement