अपहृत दो बच्चों को पुलिस ने किया उद्धार, परिजनों को सौंपा

पानागढ़. वीरभूम जिले के बोलपुर रवीन्द्रपल्ली निवासी मुरारी घोष के दो पुत्र रतन व गोपाल को स्कूल जाने के दौरान अपराधी अपहृत कर उन्हें ट्रेन से लेकर जा रहे थे. इसी बीच साइथियां स्टेशन पर पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता घबड़ा गये तथा दोनों बच्चों को ट्रेन में ही छोड़कर गायब हो गये. बच्चों ने स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 12:41 AM
पानागढ़. वीरभूम जिले के बोलपुर रवीन्द्रपल्ली निवासी मुरारी घोष के दो पुत्र रतन व गोपाल को स्कूल जाने के दौरान अपराधी अपहृत कर उन्हें ट्रेन से लेकर जा रहे थे. इसी बीच साइथियां स्टेशन पर पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता घबड़ा गये तथा दोनों बच्चों को ट्रेन में ही छोड़कर गायब हो गये. बच्चों ने स्टेशन पर उतरकर मौजूद पुलिस कर्मियों को आपबीती बताई.
अपहरणकर्ताओं को रेल पुलिस ने ढूंढने की कोशिश की लेकिन वे फरार हो गये थे. बच्चों के बताये गये ठिकाना के अनुसार साइथियां रेल पुलिस ने बोलपुर पुलिस से संपर्क किया. बच्चों के परिजनों को जानकारी दी गयी. रतन व गोपाल को साइथियां रेल पुलिस सकुशल बोलपुर उनके घर ले गयी और परिजन को सौंप दिया. परिजनों ने रेल पुलिस की काफी सराहना की. घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
आरोपी की जमानत नामंजूर
दुर्गापुर. पांडेश्वर थाना की पुलिस ने चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी की रिमांड शेष होने के बाद अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान उसे जेल भेज दिया गया. पकड़ा गया आरोपी शेख राजू महल इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version