Advertisement
तृणमूल कर्मी अजय पर बम से हमला, घात लगाये अपराधियों के हमले में चार लोगों को मामूली चोट
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत चांदमारी पानी टंकी के निकट पार्टी कार्यालय जा रहे तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक के उपाध्यक्ष अजय प्रसाद पर शनिवार की रात घात लगाये अपराधियों ने बम से हमला किया. श्री प्रसाद सहित चार लोग घायल हो गये. इलाके में भारी उत्तेजना है. घटना के विरोध में चांदमारी के स्थानीय […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत चांदमारी पानी टंकी के निकट पार्टी कार्यालय जा रहे तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक के उपाध्यक्ष अजय प्रसाद पर शनिवार की रात घात लगाये अपराधियों ने बम से हमला किया. श्री प्रसाद सहित चार लोग घायल हो गये. इलाके में भारी उत्तेजना है. घटना के विरोध में चांदमारी के स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह चांदमारी मोड के निकट प्रदर्शन किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चांदमारी मोड के निकट पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने चांदमारी निवासी जितू तांती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बमबाजी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. घायल श्री प्रसाद ने कहा कि शनिवार की रात वे अपने आवास से चांदमारी पानी टंकी स्थित पार्टी कार्यालय जा रहे थे. किसी ने दूर से उन पर दो बम फेंके. किसी तरह भाग कर पेडों के पीछे जाकर अपनी जान बचायी.
हमले में उनके हाथ और पीठ पर मामूली चोट आयी है. परंतु बम के छर्रे से वहां मौजूद सुनील प्रसाद, मोहम्मद खुर्शीद, सुरेश आदि घायल हो गये. घायलों का इलाज निकटवर्ती चिकित्सालय में कराया गया. श्री प्रसाद ने रविवार की संध्या आसनसोल नॉर्थ थाने में चांदमारी निवासी जितू तांती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि जितू के असामाजिक कार्य में संलिप्तता के कारण इलाके के निवासियों के साथ उन्होंने जितू को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. जितू ने उनसे अपनी दुश्मनी निकाली है.
शनिवार की रात को मौका देख कर जितू ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना से तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं को भी अवगत करा दिया गया है. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिली है. रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी.
तृणमूल के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान इस तरह की घटना से इलाके के शांति और भाईचारे का माहौल प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफतार किया है. जिससे लोगों का गुस्सा थमा है. उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने का आग्रह किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement