भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने की आत्महत्या
दक्षिण दिनाजपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम मौसमी मजूमदार (45) है. घटना की खबर पाकर बंसीहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. मृतका के पति ने पार्टी के जिला नेतृत्व व अन्य कार्यकर्ताओं पर मानसिक प्रताड़ना […]
दक्षिण दिनाजपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम मौसमी मजूमदार (45) है. घटना की खबर पाकर बंसीहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. मृतका के पति ने पार्टी के जिला नेतृत्व व अन्य कार्यकर्ताओं पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. हालांकि जिला भाजपा का दावा है कि मौत के लिए पार्टी का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है.
दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी थाना के शेरपुर इलाके में 2 नंबर वार्ड निवासी मौसमी मजूमदार भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता थी. पिछले साल बुनियादपुर नगरपालिक चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी रही. पार्टी सूत्रों से पता चला है कि उनका जिला अध्यक्ष के साथ कुछ मत-विरोध था. इसे लेकर उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
मृतका के पति ने बताया कि पुराने किसी समस्या को लेकर इलाके के नेता कार्यकर्ता उनकी पत्नी को परेशान करते थे. उसने बताया कि मौसमी ने कुछ महीने पहले इलाज के लिए पार्टी के एक सदस्य से कुछ रुपए उधार लिये थे. उस 25 हजार रुपए के लिए भाजपा के स्थानीय एक नेता ने उसे सबके सामने अपमान किया था. इससे परेशान होकर मौसमी ने आत्महत्या कर ली.