ढाइ लाख में कार देने का झांसा देकर ठगे 50 लाख
कोलकाता : विधाननगर की पुलिस ने ढाई लाख रुपये में कार देने का झांसा देकर लोगों से 50 लाख रुपयों की ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस […]
कोलकाता : विधाननगर की पुलिस ने ढाई लाख रुपये में कार देने का झांसा देकर लोगों से 50 लाख रुपयों की ठगी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों के नाम शुभमदीप चक्रवर्ती (29), मोनिका हाजरा (28) और पप्पू लाल हाजरा (30) हैं. सुभमदीप साल्टलेक सेक्टर दो, मोनिका दक्षिणदारी और पप्पू केतुग्राम निवासी है. तीनों को सोमवार रात बर्दवान से दबोचा गया.
पुलिस का कहना है कि लेकटाउन थाने में दो मई को इस तरह से संबंधित एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिस आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. गिरफ्तार तीनों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि शुभमदीप और उसके कुछ साथियों ने मिलकर गोलाघाटा में एक एएस मोटोटीच प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी तैयार की थी.
वे ढाई लाख रुपये में ही कार देने की बात कहकर ग्राहकों से रुपये लेते थे. जिसे वे ग्राहकों से एक साथ अथवा किश्तों में वसूलते थे. इस गिरोह ने कॉन्ट्रेक्ट पर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी शुरू किया था, जिसके लिए एग्रीमेंट कर कुछ लोगों से कार ली थी. इस तरह यह गिरोह मार्केट से कईयों को कार देने के नाम पर झांसा देकर लगभग 50 लाख रुपये का चूना लगा चुका है. पुलिस इस गिरोह से जुड़े और लोगों के बारे में भी पता लगा रही है.