Advertisement
त्रिलोचन, दुलाल हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग
आद्रा : जिला भाजपा ने मंगलवार को पुरूलिया के बलरामपुर थाना अंतर्गत दो भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो एवं दुलाल कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने तथा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर प्रतिवाद रैली निकाली एवं अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया. जुबली मैदान से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुये रैली […]
आद्रा : जिला भाजपा ने मंगलवार को पुरूलिया के बलरामपुर थाना अंतर्गत दो भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो एवं दुलाल कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने तथा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर प्रतिवाद रैली निकाली एवं अनशन कार्यक्रम का आयोजन किया. जुबली मैदान से शुरू होकर शहर की परिक्रमा करते हुये रैली जिलाशासक कार्यालय के समक्ष पहुंची.
वहां विरोध प्रदर्शन के बाद रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक अनशन पर बैठ गये. मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती, भाजपा नेता शांयतनु बसु, लॉकेट चटर्जी, निर्मल कर्मकार सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपाइयों का आरोप है कि जिला पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर कार्य कर रही है. त्रिलोचन की हत्या के सात दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन ने दुलाल की हत्या को आत्महत्या करार दिया है. हमारी मांग है कि दोनों हत्याकांड में पूरी तरह से तृणमूल की संलिप्तता है.
तृणमूल के अपराधियों को बचाने के कारण ही पुलिस इस तरह का असंवैधानिक कार्य कर रही है. हमारी मांग है कि दोनों हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाये ताकि अपराधी पकड़ में आये और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो. हालांकि इस बीच राज्य सरकार ने इन दोनों हत्याकांड के लिये सीआईडी जांच के निर्देश दिये हैं.
लेकिन भाजपा का दावा है कि सीआईडी राज्य सरकार के ही परिचालन में परिचालित होती है. अतः सीआईडी की जांच से सच सामने नहीं आयेगी. तृणमूल के इशारे पर ही सीआईडी इसे आत्महत्या करार देगी. इन हत्याओं की जांच सीबीआई से करानी होगी एवं अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी. भाजपा नेताओं ने आगाह किया जल्द से जल्द यदि दोनों हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement