17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा समर्थक पर जानलेवा हमला

हावड़ा: उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत शिवपुर गांव में माकपा समर्थक पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना बुधवार शाम की है. गंभीर रूप से घायल समर्थक को कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. उसकी बायीं आंख की रोशनी चली गयी है. उसका नाम नव दास (62) है. माकपा की तरफ से घटना की शिकायत थाने […]

हावड़ा: उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत शिवपुर गांव में माकपा समर्थक पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना बुधवार शाम की है. गंभीर रूप से घायल समर्थक को कोलकाता मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है.

उसकी बायीं आंख की रोशनी चली गयी है. उसका नाम नव दास (62) है. माकपा की तरफ से घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है. हालांकि, तृणमूल ने इस घटना से इनकार किया है.

क्या है वाकया

नव दास ब्लॉक लेवल रजिस्ट्रेशन कार्यालय में किसी काम से गया था. बुधवार शाम, डय़ूटी पूरी होने के बाद वह घर लौट रहा था. बताया जाता है कि शिवपुर के कंपनीपुकुर के पास उस पर जानलेवा हमला किया गया. बांस व छड़ से पीटा गया. घटना की खबर परिजनों को मिली. उसे पहले उदयनारायणपुर स्टेट जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. हालत नाजुक होने की वजह से उसे सीएमसी रेफर कर दिया गया. उसकी बायीं आंख में गंभीर चोट आयी है, इसलिए उसे अस्पताल के आरआइओ विभाग में दाखिल कराया गया है.

परिजनों के अनुसार उसकी बायीं आंखों की रोशनी चली गयी है. इस घटना की शिकायत पार्टी की तरफ से थाने में दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में नव दास माकपा का एजेंट था, इसलिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें