कोलकाता : ड्यूटी के दौरान जवान से चली गोली में तीन लोग घायल, जवान संस्पेंड, उच्चस्तरीय कमेटी करेगी जांच
कोलकाता : दमदम मेट्रो स्टेशन पर आरपीएफ जवान द्वारा ड्यूटी शिफ्ट चेंज करने के दौरान चली गोली से तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को महानगर के आरजी कर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया. घायलों में मां-बेटे के साथ मेट्रो रेलवे का […]
कोलकाता : दमदम मेट्रो स्टेशन पर आरपीएफ जवान द्वारा ड्यूटी शिफ्ट चेंज करने के दौरान चली गोली से तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को महानगर के आरजी कर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया. घायलों में मां-बेटे के साथ मेट्रो रेलवे का एक कर्मचारी भी है. घायलों के नाम संगीता बसु और सप्तर्षि बसु हैं.वहीं, घायल मेट्रोकर्मी का नाम है नारायण मजूमदार है. जिस जवान के हाथों गोली चली है, उसका नाम डीके मीणा है.
क्या कहते हैं जानकार :
ड्यूटी के दौरान हथियार हैंडओवर लेने का एक तय नियम होता है. एक सिपाही जब ड्यूटी बदलता है, तो उसे यह नियम मानना, उसकी ड्यूटी में शामिल होता है. यदि कोई ऐसा नहीं करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है. इस मामले में ऐसा लगता है कि बगैर मैग्जीन निकाले ही जवान हथियार की जांच करने लगा, जिससे स्ट्राइगर किसी तरह से दब गया होगा और फायरिंग हो गयी. हथियार लेने से पहले उसकी मैग्जीन निकाल का हथियार की जांच करनी होती है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार रेलवे के सभी स्टेशनों पर अमूमन दोपहर एक बजे शिफ्ट बदलता है. उसी दौरान आरपीएफ अपने हथियारों और ड्यूटी का टेकओवर हैंडओवर करते हैं. डीके मीणा दोपहर की पाली की ड्यूटी करने दमदम स्टेशन पहुंचा था. वह अपने साथी से ड्यूटी स्थान पर ही ड्यूटी और हथियारों का टेकओवर कर रहा था, लेकिन इसी दौरान किसी वजह से एसएलआर से गोली फायर हो गयी.
फायरिंग होते ही स्टेशन पर हंगामा मच गया. इसी दौरान तीन यात्री, जिसमें एक महिला भी थी, जमीन पर कराह रहे थे. गोली की आवाज से पूरा स्टेशन थर्रा उठा. इस दौरान स्टेशन पर तैनात यात्री सीढ़ियों की तरफ भागे. उधर, ड्यूटी पर तैनात अन्य जवान आवाज की तरफ भागे, तो देखा तीन लोग स्टेशन की फर्श पर पड़े कराह रहे हैं. वहीं, ड्यूटी के लिए पहुंचा जवान चुप है. उसने बताया कि उसे नहीं मालूम कि कैसे गोली चल गयी.