बंगाल माकपा मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेगी

कोलकाता: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जिसका हालिया लोकसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया हो गया, ने आज कहा कि पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का कोई सदस्य 26 मई को नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेगा. माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सूर्य कांत मिश्र ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं कह सकता हूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 8:44 PM
कोलकाता: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जिसका हालिया लोकसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया हो गया, ने आज कहा कि पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का कोई सदस्य 26 मई को नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेगा.
माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सूर्य कांत मिश्र ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं कह सकता हूं कि हमारी राज्य (पार्टी) इकाई से कोई भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लेगा. इससे पहले भी भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का हमने बहिष्कार किया था.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या माकपा एक राष्ट्रीय दल के तौर पर मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगी, मिश्र ने कहा, ‘‘मैं पोलितब्यूरो का प्रवक्ता नहीं हूं. इसका जवाब सिर्फ वही दे सकते हैं.’’ लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के सुर तेज हो गए हैं. इस बारे में मिश्र ने कहा, ‘‘शीर्ष से बदलाव की मांग इस समय व्यर्थ है. पार्टी सम्मेलन की एक प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत नेतृत्व का पुनर्गठन होता है और वह जल्द ही होगा.’’

Next Article

Exit mobile version