आम लूटने का विरोध करने पर मां-बेटे पर जानलेवा हमला
मालदा : बगीचे से आम लूटने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. रतुआ थानांतर्गत बालुपुर इलाके में घटी इस घटना के बाद गंभीर रुप से घायल मां-बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार मां व बेटे का नाम भारती […]
मालदा : बगीचे से आम लूटने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मां-बेटे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. रतुआ थानांतर्गत बालुपुर इलाके में घटी इस घटना के बाद गंभीर रुप से घायल मां-बेटे को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्र के अनुसार मां व बेटे का नाम भारती घोष (55) और विफल घोष (30) है. पीड़ितों ने हमले को लेकर रतुआ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्र के अनुसार भारती घोष के पड़ोसी देवाशीष घोष भारती के आम बागान से आम तोड़ रहा था जिसका भारती घोष और उनके बेटे ने विरोध किया. आरोप है कि उसके बाद ही पड़ोसी और आरोपी देवाशीष घोष और उसके बेटों ने धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया. हमले में भारती घोष के दाहिने हाथ पर गंभीर चोट लगी है. बायां हाथ भी चोटिल हुआ है. वहीं, मां को बचाने के प्रयास में विफल घोष भी हमले का शिकार हुआ.
उसके भी दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी है जबकि दूसरे हाथ में भी चोट लगी है. घटना के बाद मां-बेटे को पहले निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. वहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की छानबीन की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.