शराब पीने से मना करने पर गोली मारी, मौत

कोलकाता : शराब पीने से मना करने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम शेख इम्तियाज अली (22) है. यह घटना रविवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के बांस बागान इलाके में घटी. घटना से गुस्साये लोगों ने कमरहट्टी पुलिस फांड़ी का घेराव कर अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 2:04 AM
कोलकाता : शराब पीने से मना करने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम शेख इम्तियाज अली (22) है. यह घटना रविवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी के बांस बागान इलाके में घटी. घटना से गुस्साये लोगों ने कमरहट्टी पुलिस फांड़ी का घेराव कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली सूचना के अनुसार, इम्तियाज एक कारखाने में ठेका श्रमिक का काम करता था. वह अपने घर के पास शराब पीने से बदमाशों को मना किया करता था. इससे सब उससे नाराज थे. रविवार सुबह भी बदमाशों के साथ उसका अनबन हुआ था. दोपहर दो बजे के करीब वह घर के बाहर बैठा था, तभी बदमाश उसे गोली मार कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में कमरहट्टी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया गया कि गुस्साये लोगों ने घटना के आरोपी सद्दाम नामक व्यक्ति के घर में घुस कर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही बेलघरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. हालांकि अब-तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version