विवाहिता का शव मिला स्टेशन परिसर से
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 25 के हाजीनगर नदीपार निवासी रेशमा खातून (30) का शव आसनसोल जीआरपी ने सोमवार की सुबह आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म से बरामद किया. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. हाजीनगर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेश्मा का विवाह कुछ वर्षों […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 25 के हाजीनगर नदीपार निवासी रेशमा खातून (30) का शव आसनसोल जीआरपी ने सोमवार की सुबह आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म से बरामद किया.
जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. हाजीनगर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेश्मा का विवाह कुछ वर्षों पूर्व श्रीपुर निवासी व संपन्न ठेकेदार से हुआ था. शादी के बाद भी रेश्मा अपने मायके में अपनी मां के साथ रहती थी. घरवालों के कई बार रेश्मा को ससुराल भेजे जाने के बाद भी वह हाजीनगर अपने मायके चली आती थी. ससुरालवालों ने भी कई बार उसे ले जाने की कोशिश की परंतु वह ससुराल नहीं जाना चाहती थी. रेलपुलिस रेश्मा के मौत के कारणों की जांच कर रही है.