आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने‍ किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म और एक अन्य नाबालिग छात्रा की मौत से सिलीगुड़ी शहर में खलबली मच गयी है. सोमवार रात में दोनों घटनाएं हुईं. आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी से सटे जातियाकाली इलाके में हुई है. दुष्कर्म का आरोप पड़ोसी के एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 3:53 AM
सिलीगुड़ी : एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म और एक अन्य नाबालिग छात्रा की मौत से सिलीगुड़ी शहर में खलबली मच गयी है. सोमवार रात में दोनों घटनाएं हुईं. आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी से सटे जातियाकाली इलाके में हुई है. दुष्कर्म का आरोप पड़ोसी के एक युवक पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं रहस्यमय तरीके से नौवीं की एक छात्रा की मौत चिकित्साधीन अवस्था में हुई. यह घटना भक्तिनगर थाना अंतर्गत रथखोला इलाके की है. परिवार वालों ने मृत छात्रा के ही दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.
जातियाकाली के बनियापाड़ा इलाके में रहनेवाले बच्ची के परिवार ने बताया कि सोमवार रात को बच्ची व उसके दो भाई एक कमरे में सो रहे थे. मां रसोई में खाना बना रही थी. उसी समय पड़ोसी युवक अनवर हुसैन चुपके से घर में दाखिल हुआ और सो रही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची के चीखने पर जब उसकी मां रसोई का काम-काज छोड़कर उसके कमरे में पहुंची तो अनवर को निर्वस्त्र अवस्था में बच्ची के पास पाया. उसने पड़ोसियों को आवाज लगाने के साथ अनवर को घर में बंद कर दिया.
फौरन घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को भी दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी के परिजन पीड़ित परिवार के घर पर हमला करके अनवर को छुड़ा ले गये. हमले में पीड़िता के चाचा बुरी तरह घायल हो गये हैं. घटना के बाद पीड़ित बच्ची व उसके चाचा को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी अनवर हुसैन स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य का भतीजा बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता का रिश्तेदार होने की वजह से इलाके में उसका काफी प्रभाव है. पीड़िता के पिता ने अनवर हुसैन के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के साथ घर पर हमला करने के आरोप में आरोपी के पिता अब्बास अली सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अनवर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बुधवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. आरोपी पेशे से टोटो चालक है. 25 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है और उसकी एक संतान भी है.

Next Article

Exit mobile version