ऋण दिलाने के नाम पर 35 हजार की ठगी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के हालीशहर में एक टोटो चालक से बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चालक ने नैहाटी थाना और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 4:34 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के हालीशहर में एक टोटो चालक से बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर उससे 35 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित चालक ने नैहाटी थाना और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित चालक का नाम राजू बसु है. उसके खाते से 35 हजार रुपये गायब है. गत 2015 में प्राकृतिक आपदा के कारण राजू का घर टूट गया था. मरम्मत के लिए उसे रुपये की जरुरत थी. आरोप है कि एक माह पहले संजय उर्फ सुबीर कुमार बानिक नामक एक व्यक्ति उसके टोटो पर यात्री के रूप में चढा था. फिर उससे परिचय के बाद उसे लोन का आश्वासन देकर उसके कुछ नियम के मुताबिक दो चेक ले लिया.
चार हजार और पांच सौ तीस रुपया का दो चेक अपने नाम कटवाया. काफी दिन बाद जब राजू अपना पासबुक अपडेट किया तो देखा कि उसके खाते से 35 हजार रुपये गायब है. फिर उसने शिकायत दर्ज करायी. मंगलवार को मीडिया में मामला सामने आया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version