तृणमूल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, कांग्रेस पर लगा आरोप, पार्टी ने अपने ऊपर लगे आरोप को किया खारिज
मालदा : तृणमूल के लिए काम करने पर पिता और दो बेटों को सालिसी सभा में बुलाया गया और धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या की कोशिश की गयी. इस मामले में आरोप कांग्रेस से जुड़े लोगों पर लगा है. तृणमूल कार्यकर्ता की एक कट्ठा जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप भी लगाया […]
मालदा : तृणमूल के लिए काम करने पर पिता और दो बेटों को सालिसी सभा में बुलाया गया और धारदार हथियार से हमला करके उनकी हत्या की कोशिश की गयी. इस मामले में आरोप कांग्रेस से जुड़े लोगों पर लगा है. तृणमूल कार्यकर्ता की एक कट्ठा जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप भी लगाया गया है. मंगलवार रात यह घटना कालियाचक थाने के माकलपुर गांव में घटी.
रात में ही बरकत शेख (50), साहेब शेख (44) और उनके पिता साबार शेख (70) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार की ओर से शम्सुल शेख, अब्दुल शेख, सोनू शेख समेत 15 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में साबार शेख ने कहा है कि वे लोग काफी दिनों से तृणमूल करते हैं. पंचायत चुनाव में भी उन्होंने अपने घर के सामने एक खाली जगह में तृणमूल के लिए अस्थायी कार्यालय खोला था. जिस एक कट्ठा जमीन पर चुनाव कार्यालय खोला गया था, चुनाव के बाद उस पर शम्सुल, अब्दुल और उनके दलबल ने कब्जे का प्रयास शुरू कर दिया.
उनका आरोप है कि तृणमूल के लिए काम करने के कारण ही उन्हें निशाना बनाया गया. मंगलवार रात को सालिसी सभा में उन्हें और उनके बेटों को जबरन लाया गया. इसके बाद उन पर हंसिया से हमला करके उनकी हत्या की कोशिश की गयी. स्थानीय कुछ लोगों की तत्परता से उनकी जान तो किसी तरह बच गयी, पर उनके परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया गया.